क्या आपकी गर्लफ्रेंड में है ये 20 गुण है? शादी करते समय यह जरूर ध्यान रखे

नमस्ते दोस्तों, अगर आप शादी कर रहे हो या अपने लिए कोई पार्टनर ढूंढ रहे हो तो आज मै आपको बताऊंगा कि आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए। इससे पहले हम बता दे कि यह सब बाते विदुर नीति के लिखी हुई है।

एक व्यक्ति को हमेशा अपने बराबरी के परिवार में शादी करनी चाहिए। इससे दोनों परिवारों में अच्छे से संबंध बने रहते है।

एक व्यक्ति को हमेशा अपनी पत्नी से बेहद मोहब्बत करनी चाहिए, और कुछ भी काम करने से पहले पत्नी की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

एक पत्नी का धर्म होता है कि वो अपने पति से बहुत ही प्यार और इज्जत से बात करे। और एक आदमी का फर्ज होता है कि वो ऐसी औरत को सिर आंखों पर बिठाकर रखे।

लेकिन अगर कोई औरत पति की इज्जत ना करती हो, हमेशा बहुत बुरा या बुरी तरह से बात करती हो, तो ऐसी औरत को छोड़ देना चाहिए। क्योंकि एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि दुनिया में सुकून से बढ़कर कुछ नहीं है।

जो हमेशा झगडा करती है, शराब पीती है, परिवार के साथ नहीं चलती, आपको परिवार से अलग करना चाहती है, परिवार के बड़ों का सम्मान नहीं करती,हर बात पे बहस करती है ऐसी औरत से जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी और जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा दूर हो जाना चाहिए।

यहां तक आपने पढ़ा तो, यहां पर खूबसूरती को कोई बात ही नहीं हुई। इसका मतलब यह है कि आपना लाइफ पार्टनर या गर्लफ्रेंड चुनते हुए आपको खूबसूरती को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए। अगर आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा जरूर बताए।

Comments

Popular posts from this blog

KineMaster PRo Green Mod With Video Layer and Chroma Key.

PowerDirector – Video Editor v4.5.1 With Video Layer and Unlocked Everything [Latest]

How to check EPF claim status online